Russia: Ukraine पर बड़ा हमला (1st video)
Ukraine ने लगातार दो बार, America को कहने पर, Russia के ऊपर ballistic missiles छोड़ीं! पहली बार रूस के Bryansk region मे ATACMS छोड़ीं। आज दूसरी बार रूस के कुर्स्क क्षेत्र पर ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइलों छोड़ीं!
ATACMS हमले के बाद ही Russia ने कह दिया था कि वो परमाणु doctrine बदल रहा है। America के नेतृत्व मे Ukraine के माध्यम से NATO उसे घेर रहा है। इसलिये वह (Russia), अपने ऊपर non-nuclear attacks को nuclear attacks की तैयरी मानेगा। और non-nuclear attacks को का जवाब भी nuclear हमलों से दे सकता है।
अब खबर आई है कि रूस ने Ukraine के डीनिप्रो (Dnipro) शहर की ओर non-nuclear ICBM लॉन्च की, जो मॉस्को द्वारा युद्ध में इस तरह के हथियार का पहला उपयोग है।