Syria: नाजुक हालात! क्या है जवाब (video)
#Syria मे खुले-आम #Israel समर्थित HTS आतंकी #Palestine का झंडा जला रहे हैं! उधर #Syrian forces जबरदस्त बमबारी कर के HTS को पीछे ढकेल रहे हैं। Aleppo मे वो नही घुस पाये! #Russia भी युद्ध मे कूद गया है!
देखिये Amaresh Mishra का YouTube Live!
अमरेश जी, पूरी दुनिया में बहुत मजबूत और coherent तरीके से Zionist मीडिया मशीनरी के द्वारा शिया सुन्नी मुहिम चलाई जा रही है। फिलिस्तीन की आज़ादी की जंग की victory बहुत करीब थी। लेकिन जियोनिस्ट चालाकी और मक्कारी काम कर गई। लगता है Zionist इजरायल को थोड़ा सांस लेने और reignite होने का मौका मिल जाएगा। लेबनान और ईरान में कुछ शिया धर्म गुरुओं की तरफ से फिलिस्तीन से पीछा छुड़ाने की बात आ आने लगी है।
मेरा खयाल है हालात को देखते हुए president Assad को तुर्की के साथ मिलकर कोई सियासी समझौता कर लेना चाहिए।
https://www.business-standard.com/world-news/turkey-calls-for-reconciliation-between-syria-govt-oppn-to-end-conflict-124120300033_1.html
तुर्की ने ये हरकत Assad को झुका कर डायलॉग टेबल पर लाने के लिए की है। जिस से कि तुर्की में रह रहें 4 मिलियन syrian refugees से पीछा छूट जाए। अगर बात चीत से कोई डिप्लोमेटिक हल निकल आए तो इजरायल नाकाम हो जाएगा।
It is best to take part in a contest for one of the best blogs on the web. I’ll advocate this web site!